डौक्स्टौक एक नया फ़ाइल साझा करने की वैबसाईट है. यहा आप अपनी फ़ाईल को अपलोड कर उसे किसी के भी साथ शेयर
कर सकते है. खास बात यह है कि जैसे ही आप कोइ फ़ाइल सेव करते है, डौक्स्टौक खुद हि उस फ़ाईल को दूरस्थ सर्वर पे अपलोड कर देता है. फिर आप चाहे तो उस फाइल को किसी के साथ शेयर कर सकते है. फाईल का एम्बेड कोड लेकर आप उसे अपने ब्लौग पर दिखा सकते है. इसका एक उदाहरण है reportsHub. आप ये निश्चित कर सकते है कि किस फाईल को सार्वजनिक करना है और किसे नही. अभी तक मै इस के लिये eSnips का उपयोग करता था मगर अब डौक्स्टौक मुझे ज़्यादा भा रहा है.
आप भी इसका उपयोग करे और मुझे बताइये कैसा रहा. अगर कही कोई समस्या हो तो मुझसे सम्पर्क करे.
Technorati Tags: docstoc,निर्देशिका,फ़ोल्डर,सापेक्ष URL,eSnips,फ़ाइल शेयरिंग,अपलोड,फ़ाइलें,ऑनलाइन,सर्वर
Post a Comment