कई बार मेरे पिताजी, जो की एक अच्छे ब्लॉगर हैं, को अपने ब्लॉग के लिए किसी तस्वीर में काट-छांट करनी होती है | मगर उन्हें ये बोहत ही मुश्किल लगता है| शायद उनकी तरह और भी कई लोग होंगे जिन्हें इसमें परेशानी आती होगी| आइये मैं आपको इसका आसान सा तरीका बताऊँ|
यहाँ आपको जाना होगा एक साईट पे - www.pixlr.com जो की एक बेहतरीन image editor है | इसकी तुलना आप adobe photoshop से कर सकते हैं | इस साईट पे जाकर क्लिक करें "Jump in and get started" पर |
फिर क्लिक करें FILE > OPEN पर और जिस इमेज में परिवर्तन या काट-छांट करना है उसे खोल लीजिये | आपकी सुविधा के लिए मैं एक इमेज में परिवर्तन करके दिखा रहा हूँ | इस इमेज में मुझे आस-पास की border पसंद नही है और मैं उसे हटाना चाहता हूँ | कैसे ? आगे पढिये |
ऊपर बताये गए तरीके से मैंने इस इमेज को www.pixlr.com में खोला और क्लिक किया
"CROP" tool पे | इस प्रक्रिया को नीचे दर्शाया गया है|
"CROP" tool पे क्लिक करने के बाद आप इमेज के उस कोने पे क्लिक करें जिसे आप इमेज में चाहते हैं और फिर खींच कर उसके दूसरे सिरे पे ले जायें और छोड़ दें|
आप देखेंगे के सलग्न इमेज में वो क्षेत्र काली-सफेद सीमा में दिख रहा है |
जैसे ही आप mouse बटन को छोडेंगे आप देखेंगे की इमेज में से वो हिस्सा जो काली-सफेद सीमा के बहार है वो गायब हो गया है |
बस अब फाइल को सेव कर लीजिये | बहुत ही आसान तरीका है ... कोशिश करेंगे टू हो जाएगा आपसे भी| कोई परेशानी हो टू मुझे लिखिए मैं आपकी मदद करूंगा |
बहुत ही अच्छी जानकारी/अगले post.में इसका उपयोग करके देखेंगे/
अच्छी जानकारी
Post a Comment