आज कल सब कुछ इन्टरनेट के आस पास घूमता है क्योंकि इन्टरनेट घर-घर में मौजूद है |जो भी व्यक्ति कंप्यूटर की थोडी भी जानकारी रखता है वो इन्टरनेट का इस्तेमाल करता ही है | ऐसे में हर कंपनी इन्टरनेट पे अपनी एक ख़ास पहचान बनाना चाहती है | आम आदमी किसी भी वास्तु के बारे में जानने के लिए पहले किसी search engine की तरफ़ ही जाता है | ऐसे में हर कंपनी चाहती है के जब भी कोई उसके उत्पाद से संबंधित वास्तु के बारे में खोजे टू सबसे पहला नाम उसी कंपनी की वेबसाइट का आए | या फिर आप चाहेंगे की जब भी कोई किसी ऐसे लेख को खोजे जिसके बारे में आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर कुछ प्रकाशित हो टू सबसे पहले search engine आपकी ही वेबसाइट का लिंक दे | यह काम है SEO याने के Search Engine Optimization का |
SEO marketing कंपनी आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के घटकों में इस तरह से फेर-बदल करती है की आपकी साईट की लिस्टिंग सर्च इंजन में ऊपर उठती जाए | इसके लिए कई तरीके होते हैं और स्पष्ट है के कोई भी SEO Marketing कंपनी हर वेबसाइट के लिए एक ही तरीका नही अपनाएगी | पर जब तक वो अपना काम ठीक तरह से करती हैं, किसी फर्क पड़ता है के वो कौनसी साईट के लिए कौनसा तरीका अपनाती हैं | वैसे Search engine Optimization कोई आसान काम नही है के इसकी बारीकियां आप 1-2 दिन में सीख जायेंगे | इससे अच्छा होगा के आप किसी SEO Marketing कंपनी की सेवा लीजिये | या काम 2-3 महीने में सीखने से अच्छा है किसी और से करवा लिया जाए | बस इतना ध्यान रखिये के जिससे आप ये करवा रहे हैं उन्होंने दूसरी वेबसाइट्स और ब्लोग्स को कितनी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है |
Post a Comment