कई बार रेलगाडी से कहीं जाते वक्त हमें पता नही होता के गाड़ी किस किस शाहर से होते हुए जायेगी | और गंतव्य स्थान पर हमारा इंतज़ार करने वालों को पता नही होता के गाड़ी अभी कहाँ है |
IndiaRailinfo.com यही काम करती है | इसपे आप ट्रेन का नम्बर या फिर स्टेशन का नाम लिखें और देखिये ट्रेन के मार्ग का नक्षा | साथ ही आप देख सकते हैं ट्रेन की वर्त्तमान स्थिति | वेबसाइट का लेआउट मुझे पसंद नही आया ... अगर चाहते टू इस वेबसाइट को और अच्छे ढंग से बना सकते थे |
जनाब. यह वेब-साईट सच में काफ़ी अच्छा है. मैं अमरीका में रहने वाला भारतीय हूँ, और ऐसा नक्शे में वर्त्तमान ट्रेन या बस की स्थिति दिखाने वाला वेब-साईट तो यहाँ भी नहीं है !!! भारत सच-मुच दुनिया में आगे आ रहा है. गर्व की बात है.
Post a Comment