Wednesday, November 26, 2008

आज तक एक घटिया चैनल | सोनिया सिंह एक घटिया वाचिका |

by भरत मुदगल 9 comments



Share this post:
Design Float | StumbleUpon | Reddit


(Sonia Singh, Aaj tak)
रात भर से मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बारे में देख रहा हूँ बोहत दुःख और अफ़सोस हो रहा है देश के लिए कुछ पुलिस जवान और ATS के मुखिया ने जान दे दी ऐसे में एक घटिया समाचार चैनल " आज तक " की वाचक ने कहा " encounter specialist विजय सालसकर जो सबका एनकाउंटर करते थे आज ख़ुद उनका encounter हो गया" कोई इस घटिया, बदतमीज़ और अभद्र औरत को समझाए की वो क्या कह रही है कोई इंसान देश के लिए शहीद हो गया है और उसके लिए ये ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रही है ... सोनिया सिंह है इसका नाम मैंने मेरे जीवन में इतना घटिया समाचार चैनल " आज तक " नही देखा

टिपण्णी 9 टिप्पणियाँ
ab inconvenienti said...

सरकार सेना और संतो को आतंकवादी सिद्ध करने जैसे निहायत जरूरी काम मे अपनी सारी एजेंसियो के साथ सारी ताकत से जुटी थी ऐसे मे इस इस प्रकार के छोटे मोटे हादसे तो हो ही जाते है . बस गलती से किरेकिरे और विजय सालसकर साहब वहा भी दो चार हिंदू आतंकवादी पकडने के जोश मे चले गये , और सच मे नरक गामी हो गये , सरकार को सबसे बडा धक्का तो यही है कि अब उनकी जगह कौन लेगा बाकी पकडे गये लोगो के जूस और खाने के प्रबंध को देखने सच्चर साहेब और बहुत सारे एन जी ओ तीस्ता सीतलवाड की अगुआई मे पहुच जायेगी , उनको अदालती लडाई के लिये अर्जुन सिंह सहायता कर देगे लालू जी रामविलास जी अगर कोई मर गया ( आतंकवादी) तो सीबीआई जांच करालेगे पर जो निर्दोष नागरिक अपने परिवार को मझधार मे छोड कर विदा हो गया उसके लिये कौन खडा होगा ?

Anil Kumar said...

किसी की मौत, किसी का तमाशा! पैसे और प्रसिद्धि के लिये के लिये इंसान कुछ भी कर सकता है!

GITESH UPPAL said...

pls send our comments to the news channel AAJTAk,atleast channel or media head of this company should know what their anchors is saying on the channel,ooo god media is spoling the country just for the TRP rating of the channel,we are not against the channel or media but at least they should know what they are telling,we salute the all the police staff who give their life just for our life,jai hind jai bharat

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

theek likha hai

roushan said...

शर्मनाक है इस तरह का समाचार वाचन

Unknown said...

इस किसम के घटिया पत्रकारों और घटिया समाचार चैनल वालो को जितने जूते मरे जाए, उतना कम है...........इनके लिए सिर्फ़ समाचार में मसाला लगाना ही मायने रखता है, देशहित से इन्हे कोई लेना देना नही........यही वो बेशर्मो की जमात है, जो कुछ दिन पहले तक इस "एनकाउंटर स्पेसिअलिस्ट" पर संदेह की उँगलियाँ उठाने में कोई कमी नही छोड़ रही थी, और आज यही वो पाखंडी लोग है, जो उन्हें शहादत के फूल चढा रहे है.........शायद स्त्री के शरीर बेचने वाले दलालों के भी कुछ आचार संहिता होती है, पर इन गिरे हुए लोगो के पास वह भी नही है...........

Prakash Badal said...

सोनिया सिंह वाकेई एक अच्छी वाचक नहीं हैं। आपको याद होगा जब कल्पना चावला का स्पेस शटल दुर्घटना में दु:खद देहांत हुआ था तो उस समय भी सोनिया सिंह ने दुर्घटना के शुरूआती क्षणों में उदघोषणा की थी, उस समय भी सोनिया सिंह की ज़ुबान अटक रही थी और वो स्पष्ट बोलने में कई बार गड़्बड़ी कर रही थी। आज जब एक व्यकित शहीद हो गया उस समय ऐसे शब्दों का प्रयोग करना जो एक प्रमुख समाचार चैनल और उसकी वाचिका होने के नाते सोनिया सिंह ने कहे है वो निंदनीय है। सोनिया सिंह को अपनी उदघोषणा पर सुधार करने की आवष्यकता है लेकिन मेरा यहां आप से अनुरोध है कि आप भी संयम से काम ले, आज तक या उसके उदघोषक के लिये ऐसे शब्दों का इस्तेमाल न करें जिससे कोई विवाद खड़ा हो जाए। मुम्बई में हो रही आतंकी मुठभेड़ से आपके साथ हम सभी आहत हैं।

प्रकाश गोविंद said...

आपका कहना बिल्कुल सही है मेरे भाई ! मै भी आपकी बात से पूर्णतयः सहमत हूँ कि किसी भी न्यूज़ रीडर द्बारा ऐसे शब्दों का प्रयोग अत्यन्त निंदनीय है ! लेकिन मेरा मानना है कि आजकल जिस तरह डेस्क पर न्यूज़ की रेलम पेल रहती है, वर्क लोड बढ़ा है , रीटेक का मौका भी नही मिलता ! ऐसे में इस तरह की गलतियाँ एक न्यूज़ रीडर से असावधानीवश हो जाती हैं ! इसको नजरअंदाज कर देना चाहिए ! हाँ अगर प्रिंट मीडिया में इस तरह कि गलतियाँ हों तो बात गभीर है ! मैंने सोनिया सिंह की न्यूज़ सुनी तो नही लेकिन मुझे यकीन है कि उन्होंने अपनी इस बेवकूफी को रिपीट नही किया होगा !

--- said...

आप सही कह रहे हैं, भूल हो सकती है, मगर भूल सुधारी भी जाती है | कई माने हुए न्यूज़ रीडर भी गलती करते हैं और उनका अगला वाक्य होता है " माफ़ कीजियेगा ... " |

जिस जगह सोनिया सिंह बैठी हैं वो कोई मामूली जगह नही है, सारा देश उन्हें सुनता है, और अगर वो इतनी छोटी बात इतनी सहेजता से कह जाती हैं और उसके लिए माफ़ी भी नही मांगती तो उन्हें न्यूज़ रीडिंग का कोई हक नही है | बेहतर होगा वो पहले अपनी भाषा सुधार कर आयें और उसके बाद इतनी ऊंची आवाज़ में न्यूज़ समाचार पढ़ें |

भरत मुदगल
विश्लेषक, स्टॉकमोड नेटवर्क्स, भारत
bharatmudgal@stockMode.com

Subscribe feeds via e-mail

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

Delivered by FeedBurner

अपनी पसंद के आरएसएस रीडर में सदस्यता के लिए:

Subscribe feeds rss हाल की प्रविष्टियाँ

Advertise on this site प्रायोजित लिंक्स

श्रेणियां

प्रायोजित लिंक्स

फोटो flickr

आर एस एस सदस्यता के लिए हाल की टिप्पणियाँ

Technorati