कई बार आपको अपने ब्लॉग या किसी और काम के लिए कलर select करना होता है ! और यकीन मानिए ये इतना आसान काम नहीं है. अगर याद करने की कोशिश करें तो कुछ गिने-चुने रंग ही याद आते हैं.
ऐसे में आपकी मदद करेगा Instant Eyedropper. इसे डाउनलोड कर इंस्टाल कर लीजिये. और फिर माउस इसके आइकन पर ले जाइए और खींच (drag) कर उस रंग पर ले जाइये जो आपको पसंद हो. जब आप माउस को छोड़ देंगे तब आपके clipboard में आपका पसंदीदा रंग होगा. याने की जब आप CTRL+V दबायेंगे तो उस रंग का कोड खुद ही पेस्ट हो जायेगा.
इसका विडियो नीचे देखिये.
http://instant-eyedropper.com/download/InstantEyedropper.exe
Good one. I like this tutorial..........
Post a Comment